WPL Auction 2024 : वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन की तारीख का ऐलान, जानें कहां होगी निलामी

WPL Auction 2024 : मुंबई में 9 दिसंबर को वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन के लिए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस समेत तकरीबन सभी टीमों ने अपनी कमक कस ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
WPL Auction 2023

WPL Auction 2023( Photo Credit : Social Media)

WPL Auction Date And Venue : वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन अगले महीने 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा. इस ऑक्शन में कई महिला क्रिकेटरों पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. इस ऑक्शन के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले पिछले दिनों टीमों ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज करने का फैसला किया था.

Advertisment

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को रिटेन किया है. वहीं, यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस को रिटेन करने का फैसला किया. इसके अलावा बैंगलोर ने एलिस पेरी, हीथर नाइट और रेणुका सिंह को रिटेन किया. जबकि गुजरात ने एशले गार्डनर, बेथ मूनी और दयालन हेमलता को रिटेन करने का फैसला किया है.

मुंबई इंडियंस - रिटेन खिलाड़ी: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया

रिलीज़ खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 

रिटेन खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन

रिलीज़ खिलाड़ी: डेन वान नीकेर्क, एरिन बर्न्स, कोमल ज़ांज़ाद, मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार.

यूपी वॉरियर्स 

रिटेन खिलाड़ी: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ

रिलीज़ खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख

दिल्ली कैपिटल्स -

रिटेन खिलाड़ी : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजान काप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु

रिलीज़ खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस

गुजरात जायंट्स -

रिटेन खिलाड़ी: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर

रिलीज़ खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा

Sports News लोकसभा चुनाव 2024 latest ipl news in hindi WPL Auction 2024 Cricket News mumbai-indians cricket news in hindi sports news in hindi WPL Auction Venue IPL 2024 News in Hindi WPL Auction Date WPL 2024
      
Advertisment