Advertisment

महिला एशिया कप: भारत को हरा बांग्लादेश पहली बार बना चैम्पियन

महिला एशिया कप टी-20 फाइनल में बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
महिला एशिया कप: भारत को हरा बांग्लादेश पहली बार बना चैम्पियन

हरमनप्रीत कौर (BCCI)

Advertisment

महिला एशिया कप टी-20 फाइनल में बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने आखिरी ओवर के रोमांच के बीच 6 बार की विजेता टीम भारत को हराया। भारत के अलावा पहली बार किसी अन्य देश ने यह खिताब जीता है।

इससे पहले बांग्लादेश ने लीग दौर में भारत पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवारों में नौ विकेट के नुकसान पर कुल 112 रन बनाए।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (7) एवं मिताली राज (11) पहले विकेट के लिए केवल 12 रन ही जोड़ सकीं। मंधाना को कप्तान सलमा खातून ने रन आउट करके भारत को पहला झटका दिया।

शुरुआती झटका लगने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और टीम को स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 32 रन हो गया। हरमनप्रीत एवं वेदा कृष्णमूर्ति (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई। कृष्णमूर्ति को आउट करके इस साझेदारी को सलमा खातून ने तोड़ा।

और पढें: यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना

अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (10) एवं हरमनप्रीत के बीच में 33 रनों की साझेदारी हुई और भारत का कुल स्कोर 112 तक पहुंच पाया।

बांग्लादेश की ओर से खादिजा तुल कुबरा और रूमाना अहमद ने दो-दो विकेट लिए जबकि सलमा खातून एवं जहांआरा आलम को एक-एक विकेट मिला।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर भारत पर तीन विकेट की जीत के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 27 और रुमाना अहमद ने 23 रन बनाए।

भारत की ओर से पूनम यादव ने नौ रन देकर चार विकेट लिए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन देकर दो सफलता हासिल की।

और पढ़ें: आरएसएस मानहानि मामलाः ठाणे कोर्ट में राहुल 12 जून को होंगे पेश

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Ekta Bisht asia-cup-live-score asia-cup-final Harmanpreet Kaur
Advertisment
Advertisment
Advertisment