Women World Cup 2017: मिताली राज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया एक और रिकॉर्ड

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है।

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Women World Cup 2017: मिताली राज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया एक और रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (फाइल फोटो)

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में मिताली राज न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन बनाए। इसी के साथ महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

Advertisment

मिताली राज ने इस साल वनडे क्रिकेट में 70 (नाबाद), 64 ,73 (नाबाद), 51 (नाबाद), 54, 62 (नाबाद), 71, 46 ,8, 53, 0 ,69 और 109 रनों की पारियां खेली हैं। मिताली ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले साल 9 बार 50+ स्कोर बनाया था।

बताते दें कि पिछले ही दिनों उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था। यही नहीं, मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज भी बन गईं हैं।

और पढ़ेंः मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

और पढ़ेंः मिताली ने रचा इतिहास तो सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बधाई

Source : News Nation Bureau

World record NEW ZEALAND Mitali Raj Women World Cup 2017
Advertisment