Advertisment

Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
england icc

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

इंग्लैंड ने नटाली स्किवर के अर्धशतक के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर रविवार को यहां वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑल राउंडर स्किवर के 57 रन (छह चौके) की मदद से पांच विकेट पर 143 रन बनाए. उसके लिए सलामी बल्लेबाज डानी वाट ने 29 रन और एमी जोंस ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल: दुती चंद ने 200 मीटर रेस में जीता स्वर्ण पदक

97 रनों पर ही ढेर हो गई वेस्टइंडीज की टीम

इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गयी. उसके लिए ली एन किर्बी 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्सेलस्टोन ने सात रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि सारा ग्लेन ने 16 रन देकर दो विकेट और मैडी विलियर्स ने 30 रन देकर एक विकेट लिया. सोफी ने इस दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया. भाषा नमिता पवनेश पवनेश

Source : Bhasha

Women T20 World Cup 2020 Cricket News women cricket Women T20 World Cup ICC Women T20 world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment