Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई.

आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
australia t20worldcup1

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड( Photo Credit : https://twitter.com/T20WorldCup)

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां जंक्श्न ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौके और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को जरूरी रनों तक नहीं पहुंचा पाई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: आखिरी मैच खेल रहीं शशिकला ने चटकाए 4 विकेट, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

जॉर्जिया वारेहम को चुना गया मैन ऑफ द मैच

मार्टिन 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 37 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके साथ लेघ कास्पेरेक तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं. न्यूजीलैंड के ऊपरी क्रम ने टीम को मैच में बनाए रखा था. कप्तान सोफी डेविने ने 31, रचेल प्रीस्ट ने 17, सुजी बेट्स ने 14, मैडीसन ग्रीन ने 28 रन बना न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन निचले क्रम में कुछ विकेट लगातार गिर जाने के कारण टीम पर भार आ गया जिसे मार्टिन अपनी ताबड़तोड़ पारी के बाद भी कम नहीं कर सकीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लिए. जेस जोनासेन ने एक सफलता हासिल की. वारेहम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: शर्मनाक हार के बाद बोले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, गलतियों में नहीं किया कोई सुधार

बेथ मूनी ने खेली सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी

इससे पहले, बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में मूनी ने 50 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. कप्तान मेग लेनिंग ने 21, एश्ले गार्डनर ने 20, एलिसा पैरी ने 21, रन बनाए. रचेल हायनेस ने नाबाद 19 रनों का योगदान दे टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.

Source : IANS

Cricket News Sports News Australia vs New Zealand ICC Women T20 world cup women cricket Women T20 World Cup 2020 Women T20 World Cup
Advertisment