महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम घोषित, पूनम रावत कप्तान

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम घोषित, पूनम रावत कप्तान

आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम घोषित (फोटो : @BCCIWomen)

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने गुरुवार को यहां हुई बैठक के दौरान टीम का चयन किया। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Advertisment

दोनों टीमो के बीच तीन वनडे मैच 15 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।

टीम :

इंडिया-ए : पूनम राउत (कप्तान), प्रिया पुनिया, देविका वैद्या, मोना मेश्राम, तनुश्री सरकार, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, सुश्री दिब्यादर्शनी, सी प्रत्थूषा, रीमालक्ष्मी एक्का, शिखा पांडे, नेर्था एल, हेमाली बोरवंकर, कविता पाटिल, प्रीती बोस।

और पढ़ें : INDvsWI: दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम, मयंक अग्रवाल को नहीं मिल पाएगी जगह

Source : IANS

Cricket क्रिकेट ODI Cricket Punam Raut भारत Australia A India A t20 ऑस्ट्रेलिया womens cricket ind-vs-aus पूनम रावत
      
Advertisment