IND VS ENG (WOMEN) 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND VS ENG (WOMEN) 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

IND VS ENG (WOMEN)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने आखिरी ओवर में पांच गेंद पहले मैच को एक विकेट से जीत लिया है।

Advertisment

भारत की ओर से पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। साथ ही स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में 207 रन बनाए। 

भारत ने जवाब में 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर जीत हासिल की।

मंधाना ने 109 गेंदों में 86 रन की अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 21 और देविका ने 15 रन का योगदान दिया। साथ ही एकता बिष्ट ने नाबाद 12 और पूनम यादव ने नाबाद सात रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए सोफी एस्लेस्टोन ने 31 रन पर चार विकेट। डेनिएल हैजल ने 34 रन पर दो विकेट और जॉर्जिया एल्विस ने 14 रन पर दो विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए फ्रान विल्सन ने 78 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 45, टैमी बीमाउंट ने 48 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 37, डेनियल हैजल ने 33, नेताली सेवियर ने 21 और डेनियल वैट ने 27 रन बनाए।

भारत के लिए पूनम ने 30 रन पर चार विकेट, एकता बिष्ट ने 49 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट झटके। दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच इसी मैदान पर 9 अप्रैल को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सचिन ने ट्वीट कर अफरीदी को घेरा कहा-बाहरी को बताने की जरूरत नहीं हमें क्या करना है

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Danielle Wyatt ind-vs-eng Harmanpreet Kaur Cricket
Advertisment