INDW vs AUSW: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

टी-20 के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है.

टी-20 के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
INDW vs AUSW: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

स्मृति मंधाना( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने चौथे मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. भारत की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह अंकतालिका में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. त्रिकोणीय टी-20 सीरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड है. ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में दूसरी हार है. सीरीज का अगला मैच रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 173 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिए.

ये भी पढ़ें- ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान में ओडिशा एफसी से भिड़ेगा एटीके

Advertisment

टी-20 के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 55, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 49, जेमिमा रोड्रिगेज ने 19 गेंदों पांच चौकों के सहारे 30, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 20 और दीप्ति शर्मा ने चार गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 11 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा पैरी, मेगन शट और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें- PBL 5: दूसरे सेमीफाइनल में आज आमने-सामने होंगे बेंगलुरू रैप्टर्स और पुणे 7 एसेस

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 173 रनों का विशाल स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए एश्लेग गार्डनर ने 57 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम ना आ सकी. गार्डनर को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला. उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 22 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 37, बैथ मूनी ने 16 और एलिसा पैरी ने 13 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दीप्ति ने दो और राजेश्वरी गायकवाड, राधा यादव तथा हरलीन देओल ने एक-एक विकेट चटकाए.

Source : IANS

Cricket News Sports News Smriti Mandhana indw vs ausw Indian women cricket team women cricket
Advertisment