महिला क्रिकेट: न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 ओवर में बनाए 250 रन

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां जारी त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट: न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 ओवर में बनाए 250 रन

न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 250 रन

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां जारी त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Advertisment

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दिन के पहले मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसे इंग्लैंड ने कुछ ही घंटों बाद ही तोड़ दिया।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और कप्तान सूजी बेट्स ने 124 रनों की पारी खेली। बेट्स ने 66 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाए। बेट्स के अलावा सोफी डिवाइन ने 48 गेंदों में 73 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर केवल 150 रन ही बना सकी।

दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 34 रनों के अंतर से तोड़ा। मेजबान टीम की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने 52 गेंदों में 116 रनों की धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने 18 चौके और चार छक्के लगाए।

ब्यूमोंट के अलावा डेनियले वायट ने 56 रनों की पारी खेली। वायट ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

t20 South Africa New Zealand Women Cricket Team women cricket NEW ZEALAND 250 runs in 20 overs Make World Record
      
Advertisment