Advertisment

महिला क्रिकेट: मेघना और यास्तिका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल

महिला क्रिकेट: मेघना और यास्तिका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल

author-image
IANS
New Update
Women cricket

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रेलवे की ओर से खेलने वाली मध्यम गति की तेज गेंदबाज मेघना सिंह और बड़ोदा की बांए हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है।

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ जिन्हें घुटने के चोट के चलते इंग्लैंड के दौरे से बाहर होना पड़ा था, उन्हें भी हर प्ररुपों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाली राधा यादव, प्रिया पुनिया, अरुंधति रेड्डी और इंद्राणी रॉय को सभी प्ररुपों में टीम से बाहर कर दिया गया है।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश की 25 साल की गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर को टी 20 टीम में शामिल किया गया है।

मिताली राज टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी तो वहीं हरमनप्रीत कौर के हाथ में टी 20 सीरीज की कमान होगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।

वनडे सीरीज 19, 22 और 24 सितंबर को खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा जबकि सात, नौ और 11 अक्टूबर को टी 20 सीरीज खेली जाएगी।

एकमात्र टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम इस प्रकार है: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया ( विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।

भारत महिला टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष ( विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

-- आईएएनएस

रौशन/एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment