IPL से पहले 8 मार्च से शुरू होगा महिला क्रिकेट लीग, टी-20 में दिखेगा महिलाओं का दम

ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की पहली टी-20 लीग महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की सफलता को देखते हुए भारत में भी पहली बार महिला क्रिकेट लीग (डब्ल्यूसीएल) का आयोजन किया जाएगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL से पहले 8 मार्च से शुरू होगा महिला क्रिकेट लीग, टी-20 में दिखेगा महिलाओं का दम

भारत में महिलाओं की टी-20 लीग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की पहली टी-20 लीग महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की सफलता को देखते हुए भारत में भी पहली बार महिला क्रिकेट लीग (डब्ल्यूसीएल) का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर देश की पहली महिला क्रिकेट लीग (डब्ल्यूसीएल) का उद्घाटन किया जाएगा।

Advertisment

डब्ल्यूसीएल को महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और पुरुष क्रिकेट के समान लोकप्रियता दिलाने के लक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा है। लीग की संस्थापक पारुल जैन ने कहा, 'यह जरूरी है कि आने वाली लड़कियां क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के विकल्प के तौर पर देखें। उम्मीद है डब्ल्यूसीएल टी-20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और महिला बिग बैश लीग की तरह ही लोकप्रिय होगा।'

उन्होंने कहा, 'यह भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देगी, जिसे आमतौर पर पुरुष क्रिकेट से कम अहमियत मिलती है।'

उन्होंने कहा, 'कई खेल पेशेवर लीग में उतर रहे हैं और देश में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। ऐसे में यह समय है जब महिला क्रिकेट लीग को लाया जाए। इसमें हैरानी की बात नहीं है कि महिला क्रिकेट टीम को पुरुष टीम की अपेक्षा भारत में खेल संघों और प्रायोजकों की ओर से ज्यादा महत्व और अवसर नहीं मिलते।'

यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सचिन तेंडुलकर से बेहतर खिलाड़ी बताया

भारत की पहली महिला क्रिकेट कोच और द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता सुनिता शर्मा ने डब्ल्यूसीएल शुरू करने को लेकर कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अस्तित्व में आए तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है। इस दौरान टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मैच जीते हैं, लेकिन महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर पहचान नहीं मिली।'

उन्होंने कहा, 'पुरुष क्रिकेट में 80-90 के दशक में काफी बदलाव आया। लेकिन हमारी रफ्तार सुस्त रही। मैं इस बात से खुश हूं कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत की जा चुकी है। उम्मीद है कि इससे हमें फायदा होगा।'

Source : IANS

t20 women cricket league ipl
      
Advertisment