logo-image

INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज

जेमिमाह रोड्रिग्स ने 92 गेंद में 69 रन बनाये. भारत ने 195 रन का लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Updated on: 07 Nov 2019, 02:00 PM

नार्थसाउंड:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी करने वाली स्मृति मंधाना और जेमिमाह रोड्रिग्स के अर्धशतकों की मदद से भारत ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रही मंधाना ने 63 गेंद में 74 रन बनाये और रोड्रिग्स के साथ 141 रन की साझेदारी की. रोड्रिग्स ने 92 गेंद में 69 रन बनाये. भारत ने 195 रन का लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- बेसहारा देख आवारा कुत्ते को घर ले आया था शख्स, DNA रिपोर्ट में सामने आई ऐसी हकीकत, उड़ गए होश

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया था. तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर दो और लेग स्पिनर पूनम यादव ने 35 रन देकर दो विकेट लिये. वेस्टइंडीज के लिये स्टेफनी टेलर ने 79 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका.

ये भी पढ़ें- प्यार के खातिर लड़के ने गर्लफ्रेंड के पिता को डोनेट कर दी किडनी, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

एटासी अन किंग ने 45 गेंद में 38 रन बनाये. मंधाना का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद यह पहला वनडे है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 63 और 66 रन बनाये थे. दोनों टीमें अब पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी जो रविवार को ग्रोस आइलेट में शुरू होगी.