/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/12/australia-women-icc-92.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिके टीम ने भारत को हराया( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
बेथ मूनी के अर्धशतक के बाद जोनाथन जोनासेन के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को त्रिकोणिय सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम को 11 रनों से हरा दिया. आस्ट्रेलियाई टीम ने मूनी के 54 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय महिलाएं इस स्कोर के सामने 20 ओवरों में 144 रनों पर ऑल आउट हो गईं. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 66 रनों की पारी खेली.
Australia win the tri-series final!
India required 39 off the last five overs, but Jess Jonassen runs through India’s middle-order with five quick wickets to stop them eleven runs short!#AUSvIND Scorecard 👉 https://t.co/cocffiMMUepic.twitter.com/GqFGX55KQU
— ICC (@ICC) February 12, 2020
ये भी पढ़ें- IND v NZ: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, फेल हो गए बड़े-बड़े नाम
उनकी युवा सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन ही बना सकीं. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने 17 रन बनाए. जेम्मिाह रोड्रिगेज दो रन ही बना सकीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाए, लेकिन उन्होंने मंधाना के साथ 50 रनों की साझेदारी की. यह जोड़ी जब तक मैदान पर थी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी बनी हुई थी. मेगन शट ने 115 के कुल स्कोर पर मंधाना को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया.
ये भी पढ़ें- ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान पर पर मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ेगी एफसी गोवा
तीन रन बाद जोनासेन ने कौर को भी पवेलियन भेज दिया. मंधाना ने 37 गेंदों की पारी में 12 चौके मारे. इसके बाद भारतीय टीम को ढेर होने में ज्यादा देर नहीं लगी. इससे पहले, मूनी ने एक छोर संभाले रखते हुए आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर दिया. मूनी ने अपनी पारी में नौ चौके मारे. उनके अलावा एश्ले गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग ने 26-26 रन बनाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए.
Source : IANS