वीवीएस लक्ष्मण भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन जब कभी उनका नाम जेहन में आता है तो उनकी यादगार पारियों की याद ताजा हो जाती हैं।
लक्ष्मण की कमाल की पारियों के बदौलत कई मैचों में भारत जीत हासिल की। टीम इंडिया के इस वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज के खाते में 17 टेस्ट और 6 वनडे शतक हैं। लक्ष्मण ने कुल 134 टेस्ट में 8781 रन और कुल 86 वनडे में 2338 रन बनाए हैं।
2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी खेली थी जिसे आज भी लोग याद रखते हैं। इस पारी ने लक्ष्मण को एक नई पहचान दी थी।
कुछ और ऐसी हीं पारियां हैं जो आज भी उनके फैंस को क्रिकेट प्रमियों के जेहन में ताजा है।
- साल 2001, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रन
- साल 2003, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन
- साल 2004, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन
- साल 2004, पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्मण के रिकॉर्ड
मैच रन हाइ स्कोर एवरेज शतक अर्ध शतक
टेस्ट 134 8781 281 45.97 17 56
वनडे 86 2338 131 30.76 06 10
Source : News Nation Bureau