पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के 38 वें जन्मदिन पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ट्विटर पर 'हैप्पी बर्थडे लाला' कहकर मुबारकबाद दी है। सचिन के इस खास अंदाज में दी गई मुबारकबाद के बाद वीरू ने ट्ववीटर पर अपना एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा,'थैंक्यू गोड जी और आप लोग सोच रहे होंगे कि गोड जी मुझे 'लाला' क्यों कहते हैं, एक तो में बनिया की तरह दिखता हूं। जैसे वो होते हैं, बनिया मोटे हैं। वो मुझे इसलिए भी लाला कहते हैं,क्योंकि मैं उनके लिए रनों के लिए बहुत दौड़ा हूं। हर चौके छक्के का हिसाब रखता हूं। और तो मेरे बारें में वही बता सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर अपनी हर बात रखने के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर पर वीरू को सचिन के अलावा हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण,एस श्रीसंत, शिखर धवन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ने जन्मदिन की बधाई दी।
सचिन ने उन्हें ट्वीट किया,'स्वीट मैन जो दूसरों के लिए कहर बना हुआ उस 'लाला' को जन्मदिन मुबारक हो।'