दूसरी सीड अरिना सबालेंका और आठवीं सीड कैरोलिना प्लिसकोवा अपने-अपने मुकाबले जीतकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
सबालेंका ने ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर को 6-4 6-3 से हराया, जबकि कैरोलिना ने स्विटजरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक को 6-2, 6-2 से हराया।
महिलाओं के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25वीं सीड जर्मनी की एंग्लेक्वे केरबेर ने 19वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 6-3 से हराया।
कैरोलिना जीत के साथ ही चार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वह 2016 के यूएस ओपन, 2017 फ्रेंच ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : News Nation Bureau