कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना ने ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराकर विंबलडन में तीन सेटों में महिला एकल का खिताब जीता और अपने और अपने देश के लिए ऐतिहासिक पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
रयबाकिना ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो प्रथम-टाइमर के बीच फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त जबूर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
रयबाकिना ने पहले सेट में जल्दी ही अपनी सर्विस गंवा दी क्योंकि जबूर ने 3-1 की बढ़त ले ली और 6-3 से जीत दर्ज की।
जबेउर ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में इस मुकाम तक पहुंचने वाली अरब दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं और उन्होंने अच्छी शुरूआत की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS