logo-image

धोनी के विश्वकप खेलने पर बोले एमएसके प्रसाद- 'जानते हैं फैसला कब लेना हैं उत्तराधिकारी चार्ट तैयार है'

अब टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, ' सभी जानते है कि इस पर बात पर कब फैसला लेना है।'

Updated on: 31 Jul 2017, 04:20 PM

नई दिल्ली:

चौंपियंस ट्रॉफी के हार के बाद से ही टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों जिनमें पूर्व कप्तान एम एस धोनी और बल्लेबाज़ युवराज सिंह है इनके विश्वकप 2019 में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। खेल प्रशंसकों से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स सभी वक्त-वक्त पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या 2019 में इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और अगर नहीं तो फिर इन्हें लेकर बोर्ड अब तक कोई फैसला क्यों नहीं कर पाया है।

अब टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, 'सभी जानते है कि इस पर बात पर कब फैसला लेना है।'

विज़डन इंडिया से बातचीत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'हम देखेंगे, हमें इस मामले पर बात करनी होगी। हमें कोई फैसला लेना होगा। देखते हैं कि ये कैसा रहता है। हम सब जानते हैं कि कौन टीम की क्षमता बढ़ा सकता है। हमें पता होना चाहिए कि कब फैसला लेना है। ऐसा नहीं है कि अचानक आप कोई फैसला ले लें और कोई नतीजा ही ना मिले। आप बिना तैयारी के ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए हमें पहले संतुलन बनाना होगा।'

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हुए तेलुगू टाइटंस, 31-21 से खाई मात

प्रसाद ने ये भी बताया कि उनके पास उत्तराधिकारी चार्ट तैयार है, वह जानते हैं कि किस खिलाड़ी की जगह कौन ले सकता है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'हमें एक-एक करने क्रम से चलना होगा। हमारे पास सलामी बल्लेबाजी के लिए 6-7 विकल्प हैं, वहीं अश्विन के चोटिल होने पर जयंत यादव या कोई और उनका विकल्प बन सकता हैं।'

यह भी पढ़ें: मानसून में गहनों की बनाये रखें चमक, रंगत यूं रखें बरकरार