/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/29/92260515-61.jpg)
will hardik pandya can be captain for t20 match( Photo Credit : Twitter)
Captain Hardik Pandya : बीती रात आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने आयरलैंड की टीम को 4 रन से मात दे दी. आयरलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त टक्कर दी. अगर दीपक हुड्डा की वह शानदार पारी नहीं आई होती तो आयरलैंड यहां पर विजेता बन जाता. दीपक ने 104 रन बनाए और उसके लिए उन्होंने बस 57 गेंदे ली. हार्दिक के पास एक सुनहरा मौका था कि वो कप्तानी के मोर्चे पर खुद को साबित कर सकें.
और वो हार्दिक ने कर दिखाया. अब यकीन मानिए रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. टी20 की कप्तानी हार्दिक रोहित से ले सकते हैं. क्रिकेट में इस समय वैसे भी अफवाहों का दौर चल रहा है. कई एक्सपर्ट ये पहले ही बोल चुके हैं कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में पांड्या रोहित की जगह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हमने भी अपने फैंस से इस बारे में राय जानी. सवाल किया गया कि क्या हार्दिक को T20 मैचों में कप्तानी दे देनी चाहिए. उसके जवाब में फैंस ने 60 फीसदी वोट हां में दिए और वहीं 40 फीसदी ना में.
हार्दिक ने कप्तानी के मोर्चे पर आईपीएल 2022 में अपने आप को साबित कर के दिखा दिया है. जो बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर सके वो हार्दिक के दिखा दिया. आईपीएल शुरू होने से पहले सभी के मन में यही सवाल था कि पांड्या किस तरह से गुजरात की टीम को लीड करेंगे. इसका जबाव उन्होंने गुजरात को चैम्पियन बना कर दे दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक का अंतरराष्ट्रीय करियर क्या आईपीएल 2022 जैसा सुनहरा होता है या फिर इस चैम्पियन प्लेयर को शुरुआत में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.