logo-image

WI vs IND : वेस्टइंडीज में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, एक साथ 4 रिकॉर्ड पर होगी नजर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli वेस्टइंडीज दौरे पर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं...

Updated on: 11 Jul 2023, 09:10 AM

नई दिल्ली:

WI vs IND : भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20I मुकाबले खेले जाएंगे. विंडीज दौरे पर सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी. कोहली इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और भारतीय खेमे को उनके बल्ले से बड़े स्कोर्स की उम्मीद रहेगी. इस आर्टिकल में हम आपको विराट के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें वह इस दौरे पर अपने नाम कर सकते हैं...

Virat Kohli अपने नाम कर सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड

1-टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli 473 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक उन्होंने 1365 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ 1838 रन के साथ नंबर -1 पर हैं. 1779 रन के साथ जैक कैलिस दूसरे और रिकी पोंटिंग 1599 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 

2- वेस्टइंडीज दौरे पर अगर विराट कोहली 468 रन बनाते हैं, तो वह एक और बड़ा कारनामा करेंगे. असल में, मौजूदा समय में 3653 रनों के साथ विराट विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. वहीं नंबर-1 पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 4120 रन बनाए हैं. 

3 - वेस्टइंडीज दौरे पर यदि Virat Kohli 3 शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें, फिलहाल ये रिकॉर्ड 13 शतकों के साथ सुनील गावस्कर के नाम है, वहीं 12 शतक लगाने वाले जैक कैलिस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 

4- वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में अगर Virat Kohli 102 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक उन्होंने 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं. आपको बता दें, वनडे क्रिकेट में ये कारनामा इतिहास में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ने किया है.