Advertisment

'एक पारी में जज मत करो' गिल के सपोर्ट में बैटिंग कोच का बयान आया सामने

नंबर-3 पर शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले मैच में फेल रहे. इसके बाद से ही उनकी बैटिंग सवालों के घेरे में है, मगर अब बैटिंग कोच विक्रम राठौर उनका सपोर्ट करते दिखे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
vikram rathore support shubman gill

vikram rathore support shubman gill( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की. वहीं नंबर-3 पर शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वो सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में उनपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मगर, अब बैटिंग कोच विक्रम राठौर गिल के सपोर्ट में उतर आए हैं. उनका कहना है की एक पारी के आधार पर गिल जैसे प्लेयर्स को जज करना गलत है.

Shubman Gill को नहीं करना चाहिए जज

भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने राहुल द्रविड़ से खुद को नंबर-3 पर भेजने के लिए कहा था. इसके बाद ही विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में यशस्वी और रोहित की जोड़ी ने ओपनिंग की और गिल तीसरे नंबर पर आए. हालांकि, गिल 11 बॉल पर 6 रन बनकर आउट हो गए. तभी से गिल की बैटिंग पर सवाल उठ रहे हैं.

अब विक्रम राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''3 ओपनर्स दावेदार थे तो एक को नंबर-3 पर भेजना ही था. खुद शुभमन गिल ने नंबर-3 पर खेलने की इच्छा जताई, क्‍योंकि वो पहले पंजाब और भारत ए के लिए तीसरे और चौथे नंबर पर खेल चुके हैं. लंबे फॉर्मेट में यही उनकी रियल बैटिंग पोजीशन है. हम एक इनिंग के हिसाब से शुभमन गिल को जज नहीं कर सकते हैं. उनके पास काफी समय है. उनकी टैक्निक अच्‍छी है और वो स्थिति के हिसाब से खेलना जानते हैं. वो गेम को आगे बढ़ा सकते हैं. हमें नंबर-3 पर ऐसे ही बल्‍लेबाज की जरुरत है. ये फायदेमंद साबित हो सकता है.''

ये भी पढ़ें : Shubman Gill Net Worth : IPL से करते हैं मोटी कमाई, फिल्मों में भी एंट्री के लिए हैं तैयार

दूसरे मैच में भी नंबर-3 पर खेलेंगे गिल?

भले ही पहले मैच में Shubman Gill नंबर-3 पर बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, मगर ये कहना गलत नहीं होगा की वह दूसरे मुकाबले में भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे. वहीं ओपनिंग स्लॉट पर तो अब यशस्वी ने अपना नाम लिख दिया है, क्योंकि डेब्यू मैच में ही युवा खिलाड़ी ने 171 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 1 पारी और 141 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

Team India vs west indies Shubman Gill Vikram Rathore Ind Vs Wi WI vs IND
Advertisment
Advertisment
Advertisment