/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/25/323730-1024x652-32.jpg)
WI VS IND updated points table pakistan at number 1 after draw( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. 5वें दिन बारिश के चलते एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी और दिन पूरी तरह से धुल गया. नतीजन, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया है. मगर, दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा हुआ है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है.
दूसरे नंबर पर खिसकी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज ने WTC 2023-2025 के नए चक्र की शुरुआत इसी टेस्ट सीरीज से की है. पहला टेस्ट जीतकर जहां भारत को फायदा हुआ था, वहीं दूसरा मैच हारने के बाद टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि वह अब अंक तालिका में नंबर-2 पर खिसक गई है. अंक तालिका पर गौर करें, तो भारत के पास 66.67% अंक हैं.
Big change at the top of the World Test Championship standings following the draw between the West Indies and India in Trinidad.#WTC25https://t.co/0RsIIqGSBy
— ICC (@ICC) July 25, 2023
बताते चलें, भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी. मगर, बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. 5वें दिन भारतीय टीम को जीतने के लिए सिर्फ 8 विकेट लेने थे, लेकिन मूलसलाधार बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ हो गया. हालांकि, अब टीम इंडिया को अंक तालिका में नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि अब भारत की अगली टेस्ट सीरीज दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ होनी है.
ये भी पढ़ें : एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे विराट, यंग प्लेयर के लिए फिर दी अपनी कुर्बानी....
नंबर-1 बना पाकिस्तान
जहां एक ओर भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं बिना खेले ही पाकिस्तान को फायदा हुआ है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है. असल में पाकिस्तान के पास 100% अंक हैं, इसलिए वो टेबल टॉपर बन गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 54.17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.