IND vs WI: जीत तो मिल गई, लेकिन एक्सपेरिमेंट हो गया फेल, ऐसे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में ऐसे-ऐसे बदलाव हुए, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
wi vs ind team india experiment fail in batting order

wi vs ind team india experiment fail in batting order( Photo Credit : Social Media)

WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज शुरू हो गई है. गुरुवार को बारबाडोस में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. रोहित एंड कंपनी ने पहला वनडे जीता जरूर, लेकिन सच बताइए क्या आपको इस जीत में कोई फायदा नजर आया... मुझे तो ना कोई फायदा नजर आया और न ही मैच में कोई रोमांच देखने को मिला.  

Advertisment

ये वर्ल्ड कप वाला साल है. इस मेगा इवेंट में अब गिने चुने दिन ही बचे हैं. कैरेबियाई वनडे सीरीज से टीम इंडिया ने अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन ये कैसी तैयारी है... कप्तान और कोच ने पूरा बल्लेबाजी क्रम ही बदल दिया. पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विंडीज को 23 ओवर के खेल में सिर्फ 114 पर रोक दिया. कुलदीप यादव को 4 और रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिले.

टीम इंडिया के सामने 115 रन का टारगेट था और जब टीम बैटिंग के लिए उतरी तो शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा की जगह इशान किशन मौजूद थे. गिल 7 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. अब लगा कि शायद कप्तान साहब बल्लेबाजी के लिए आएंगे या फिर विराट कोहली ही अपने क्रम पर खेलेंगे, लेकिन नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव को प्रोमोट कर दिया गया. अब खुद सोचिए ये विश्व कप की कैसी तैयारी है. 

इशान और सूर्या इन दोनों का ही फिलहाल वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं है. खासतौर पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद तो सूर्या की प्लेइंग-11 छोड़िए 15 के स्क्वॉड में भी जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनको बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा. अगर टीम को एक्सपेरिमेंट ही करना था या फिर अपना बल्लेबाजी क्रम की टेस्ट करना था तो फिर संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका क्यों नहीं दिया गया. 

इशान और सूर्या के बाद भी नंबर-4 पर हार्दिक पांड्या, फिर रवींद्र जडेजा और हद तो तब हो गई जब रोहित-विराट से पहले शार्दुल ठाकुर भी बैटिंग के लिए आ गए. अब ये वर्ल्ड कप की तैयारियों के नाम पर मजाक नहीं तो क्या है...

जब आधी टीम पवेलियन लौट गई, तब रोहित बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए... ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि खुद रोहित शर्मा का भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फॉर्म उतना अच्छा नहीं है. हां. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिटमैन के बल्ले से तीनों पारियों में रन देखने को मिले, लेकिन वनडे में अभी भी उनको रनों की जरुरत है. इस साल 9 50 ओवर मैच में 36 वर्षीय बल्लेबाज ने केवल 383 रन बनाए हैं, जिसमें मात्र 1 शतक शामिल है. 

अपनी आखिरी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो हिटमैन ने 2 मैचों में सिर्फ 43 रन बनाए थे. 29 जुलाई को टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और फिर 1 अगस्त को आखिरी वनडे खेलेगी. अंतिम वनडे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी फिर 2 सितंबर को सीधा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगेय यानि के 1 महीने तक नो वनडे क्रिकेट फिर भी कप्तान और कोच ने इस तरह का एक्सेरिमंट किया. खैर, 5 विकेट से मिली जीत ये बताती है कि टीम मैनेजमेंट का ये एक्सपेरिमेंट सुपर फ्लॉप रहा.

BY- AKHIL GUPTA

Source : Sports Desk

India vs West Indies Ravindra Jadeja SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव भारत बनाम वेस्टइंडीज Rohit Sharma इशान किशन ishan-kishan रोहित शर्मा
      
Advertisment