WI vs IND team india and west indies playing xi for 2nd odi ( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. पहला मैच जीतकर रोहित एंड कंपनी ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. ऐसे में दूसरा वनडे जीतकर वह इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है. वहीं मेजबान टीम दूसरे वनडे मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट-XI के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको संभावित इलेवन के बारे में बताते हैं...
दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा ने पहले मैच में मध्य क्रम को मौका देने के लिए लो स्कोरिंग मैच में पहले उतारा था. हालांकि, भले ही भारतीय टीम उस मैच को जीत गई, लेकिन टीम मैनेजमेंट का ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से फ्लॉप रहा, क्योंकि सिर्फ 115 रन के टारगेट को चेज करने में ही टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए. इस दौरान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 19(25) रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब रोहित उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करके संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं...
टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (W), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम :- शाई होप (C,W), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शिमरन हेटमायर, रोवमन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारेच, जायडन सील्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ.
ये भी पढ़ें : कब से मिलेंगी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट? सामने आई तारीख
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
शनिवार यानि 29 जुलाई को दूसरा वनडे मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. लेकिन, अगर वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो ये मैच के लिहाज से बिलकुल अच्छा नहीं है.बारिश होने की संभावना 39 % से 73% तक है, ऐसे में ये मैच पूरा खेल पाना मुश्किल ही दिख रहा है. यदि बारिश होती है, तो DLS मैथड एक्शन में आ सकता है और मैच के ओवर्स को घटाया जा सकता है. 29 मई को बारबाडोज में तापमान 30 से 26 डिग्री तक रहेगा. ह्यूमिडिटी 83-89 प्रतिशत रह सकती है. वहीं हवा 15 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.