Advertisment

VIDEO : शार्दुल ठाकुर के रवैये पर भड़के रोहित शर्मा, LIVE मैच में लगे चिल्लाने

WI vs IND : पहले वनडे मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने ऐसा क्या कर दिया, जिसपर भड़क गए कप्तान रोहित शर्मा....

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit sharma gets angry on shardul thakur in live match video viral

Rohit sharma gets angry on shardul thakur in live match video viral( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोज में खेले गए पहले वनडे मैच को रोहित एंड कंपनी ने 5 विकेट से जीत लिया. भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ही समेट दिया. मगर, विंडीज की पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी. आइए आपको बताते हैं कि, आखिर Shardul Thakur की गलती क्या थी...

शार्दुल पर भड़के रोहित

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और एक के बाद एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चलता कर रहे थे. मगर, वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप क्रीज पर सेट हो गए थे. तभी वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बॉल पर शे होप ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और 2 रन चुरा लिए. तभी शार्दुल ठाकुर गेंद के पीछे भागते हुए काफी लेजी दिखे. शार्दुल को इस तरह देखकर ही शे होप ने एक और रन चुरा लिया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर पर भड़क गए और LIVE मैच में ही चिल्लाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, होप ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी 43(45) रनों की पारी खली. 

ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह

29 जुलाई को होगा दूसरा वनडे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को ना केवल टीम इंडिया ने जीता, बल्कि पूरी तरह से विंडीज टीम पर हावी दिखी. 5 विकेट से मिली इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोज में ही खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा सीरीज को अपने नाम करने उतरेंगे, वहीं मेजबान टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी.

Viral Video WI vs IND Rohit Sharma india vs west indies 1st odi Shardul Thakur शार्दुल ठाकुर bcci Team India रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment