New Update
Rohit sharma gets angry on shardul thakur in live match video viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
WI vs IND : पहले वनडे मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने ऐसा क्या कर दिया, जिसपर भड़क गए कप्तान रोहित शर्मा....
Rohit sharma gets angry on shardul thakur in live match video viral( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोज में खेले गए पहले वनडे मैच को रोहित एंड कंपनी ने 5 विकेट से जीत लिया. भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ही समेट दिया. मगर, विंडीज की पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी. आइए आपको बताते हैं कि, आखिर Shardul Thakur की गलती क्या थी...
शार्दुल पर भड़के रोहित
Rohit Sharma praising Shardul Thakur for his fielding effort.#INDvsWI pic.twitter.com/121NrAKQhY
— Foax Cricket News (@FoaxCricket) July 27, 2023
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और एक के बाद एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चलता कर रहे थे. मगर, वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप क्रीज पर सेट हो गए थे. तभी वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बॉल पर शे होप ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और 2 रन चुरा लिए. तभी शार्दुल ठाकुर गेंद के पीछे भागते हुए काफी लेजी दिखे. शार्दुल को इस तरह देखकर ही शे होप ने एक और रन चुरा लिया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर पर भड़क गए और LIVE मैच में ही चिल्लाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, होप ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी 43(45) रनों की पारी खली.
ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह
29 जुलाई को होगा दूसरा वनडे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को ना केवल टीम इंडिया ने जीता, बल्कि पूरी तरह से विंडीज टीम पर हावी दिखी. 5 विकेट से मिली इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोज में ही खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा सीरीज को अपने नाम करने उतरेंगे, वहीं मेजबान टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी.