WI vs IND First T20I Weather Report( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND First T20I Weather Report : वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला T20I मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि एक ओर जहां रोहित एंड कंपनी होगी, वहीं सामने निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मगर, फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि त्रिनिदाद का मौसम मैच के लिहाज से कुछ खास अच्छा नहीं है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 अगस्त की वेदर अपडेट देते हैं...
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20I मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है कि गुरुवार को त्रिनिदाद का मौसम खराब रहने की प्रिडिक्शन है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, तापमान 32 से 24 डिग्री तक रहेगा. ह्यूमिडिटी 76 से 91 प्रतिशत तक रह सकती है. हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं 58 से 24 प्रतिशत तक बारिश होने के चांसेस हैं. ये मुकाबला वेस्टइंडीज के समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. उस वक्त 58 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें : LIVE कॉन्सर्ट में पलाश ने स्मृति मंधाना को किया प्रपोज, वायरल हुआ रोमांटिक VIDEO
IND vs WI हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 199 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 127 मैच जीते हैं और 63 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 4 मुकाबले टाई रहे हैं. हेड टू हेड को देखें, तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. मगर, वेस्टइंडीज को कम नहीं आका जा सकता है, क्योंकि उनके पास टी-20 के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही ओवर में मैच का रुख पलट सकते हैं. टेस्ट और वनडे के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेगी, मगर विंडीज के सामने टीम इंडिया के लिए ये आसान नहीं होने वाला है.