logo-image

WI vs IND: DD Sports पर मैच देख फैंस हुए भावुक, तो कुछ ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.

Updated on: 22 Jul 2022, 11:59 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला (1st ODI Match) आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) 7 विकेट खोकर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. वेस्टइंडीज को जीतना है तो 309 रन बनाना होगा. इस सीरीज की लाइव ब्रॉडकास्टिंग डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर हो रही है.

डीडी स्पार्ट्स पर काफी लंबे समय बाद मैच का लाइव प्रसारण चल रहा है. डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देख कुछ फैंस भावुक हो गए. जबकि कुछ फैंस सोशल मीडिया पर चैनल को ट्रोल करते नजर आए. फैंस अपने नजरिए को सोशल मीडिया (Social Media) पर व्यक्त कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि फैंस क्या कह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: WI vs IND: रविंद्र जडेजा इस वजह से नहीं खेल पाए पहला मैच, BCCI ने कही ये बात

टीम इंडिया (Team India) से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Subman Gill) ने 64 तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. मध्यक्रम में दीपक हूडा ने 20 और अक्षर पटेल की 21 रनों की बदौलत टीम इंडिया 300 के पार स्कोर करने में सफल हुई है.