logo-image

WI vs IND: यह खिलाड़ी रोहित-कोहली को भेज चुका है पवेलियन, वेस्टइंडीज की खैर नहीं!

WI vs IND 2nd ODI: इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. देखना है कि मुकाबला कौन सी टीम जीतती है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक ऐसे युवा गेंदबाज को जगह मिली है, जिसने इस मैच में वनडे डेब्यू किया है.

Updated on: 24 Jul 2022, 09:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ आज तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. देखना है कि मुकाबला कौन सी टीम जीतती है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक ऐसे युवा गेंदबाज को जगह मिली है, जिसने इस मैच में वनडे डेब्यू किया है. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं आईपीएल (IPL) में अपनी गेंदबाजी का छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) हैं. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आवेश खान को युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh krishna) की जगह टीम में शामिल किया है. आवेश खान टीम इंडिया (Team India) से वनडे खेलने वाले  244वें खिलाड़ी बन गए हैं. 25 वर्षीय आवेश खान ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में भी डेब्यू किया है. 

आवेश खान (Avesh Khan) की धारदार गेंदबाजी के आगे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी पस्त दिखे हैं. आवेश खान आईपीएल (IPL) में इन दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. आईपीएल के अलावा आवेश खान साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से नेट्स गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. 

यह भी पढ़ें: World Athletics Championship: सहवाग ने नीरज को दी बधाई, वायरल हो गया ट्वीट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आवेश खान (Avesh Khan) लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम से खेलते हुए 13 मुकाबलों में 8.73 की इकॉनोमी से 18 विकेट अपने नाम करने में सफलता हांसिल की थी. आईपीएल 2022 में आवेश खान के बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा था. आईपीएल में आवेश खान अब तक 38 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किया है.