wi vs ind anushka sharma reaction on virat kohli century goes viral( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5 साल का इंतजार खत्म किया और विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया. कोहली का ये 76वां इंटरनेशनल शतक है, जिसे लगाने के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है. शतक पूरा करने के बाद विराट ने हमेशा की तरह अपनी वेडिंग रिंग को चूमकर मैदान से ही पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए प्यार भेजा. वहीं अनुष्का ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए विराट की पारी को सराहा है...
Virat Kohli का सेलिब्रेशन
Ending a 5-year wait in his 500th Int'l Game with a 💯
Just @imVkohli things!
.#INDvWIonFanCode#WIvINDpic.twitter.com/5j5td33iO2— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने त्रिनिदाद टेस्ट में 76वां शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. 5 साल बाद विराट के बल्ले से विदेशी धरती पर शतक आया है. अपने इस शतक को कोहली ने जमकर सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग को चूमकर पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन से प्यार भेजा. कोहली का ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, विराट अपनी वेडिंग रिंग को उंगली में नहीं बल्कि गले में चेन के साथ पहनते हैं.
ये भी पढ़ें :5 साल बाद विदेश में आया विराट का शतक, 76वीं सेंचुरी ने बना डाले अनगिनत रिकॉर्ड्स
अनुष्का शर्मा ने लगाई स्टोरी
Virat Kohli ने मैदान से प्यार भेजा, तो अनुष्का भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने इंस्टाग्राम वर विराट के सेलिब्रेशन वाला फोटो को हार्ट वाली इमोजी के साथ शेयर किया. दरअसल, अनुष्का विराट को चियर करने के लिए वेस्टइंडीज नहीं आ पाई हैं, तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उनकी सेंचुरी को सेलिब्रेट किया. बता दें, विराट कोहली 121 रन की शानदार पारी खेलकर रन आउट हुए. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 159 रनों की साझेदारी की और भारत को बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ाया.
Source : Sports Desk