WI vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, जेसन होल्डर पर लगा बैन

जैसन होल्डर (Jason Holder) के स्थान पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं. वह इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी दो मैचों की वेस्टइंडीज (West indies) टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
WI vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, जेसन होल्डर पर लगा बैन

WI vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, जेसन होल्डर पर लगा बैन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के कप्तान जैसन होल्डर (Jason Holder) को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जैसन होल्डर (Jason Holder) अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है. 

Advertisment

जैसन होल्डर (Jason Holder) के स्थान पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं. वह इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी दो मैचों की वेस्टइंडीज (West indies) टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 

और पढ़ें: SA vs PAK: डेविड मिलर ने रोका पाकिस्तान का विजय रथ, जीती सीरीज 

तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज (West indies) ने एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड (England) को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 381 रन से जीता था. वेस्टइंडीज (West indies) की 2009 के बाद से इंग्लैंड (England) के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है. 

और पढ़ें: IND vs NZ: रॉस टेलर की विकेट पर कीवी कप्तान को इस बात का दुख, कहा- हुई गलती 

वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने यह जीत तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित किया है. अल्जारी अपनी मां के निधन के बावजूद शनिवार को मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे. 

Source : IANS

Cricket West Indies Vs England west indies ICC Jason holder international cricket council
      
Advertisment