IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो उसकी मुश्किलें बढ़ गईं, जब उन्हें 9 विकेट गिरने पर ही खुद को ऑलआउट घोषित करना पड़ा. मगर, क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? अगर नहीं, तो आइए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
9 विकेट पर क्यों ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम?
भारतीय टीम के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट में इंग्लैंड टीम के 9 विकेट गिरे थे, लेकिन फिर भी टीम ऑलआउट हो गई. इसकी वजह हैं क्रिस वोक्स. असल में, ओवल टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके, क्योंकि उन्हें गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें, वोक्स को कंधे में गंभीर चोट आई है जिसके लिए संभवतः सर्जरी की आवश्यकता होगी. बताते चलें, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 247 रन बनाए हैं.
रिप्लेसमेंट नहीं मिलता
क्रिस वोक्स को इंजरी हुई है और वह इस मैच से बाहर भी हो गए हैं. मगर, आईसीसी के नियम के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा. चूंकि, नियम यही है और इसी वजह से इंग्लैंड को ना केवल पहली पारी में बल्कि दूसरी पारी में भी 9 ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मिलेंगे.
आपको बता दें, ICC नियमों के मुताबिक, आम तौर पर एक खिलाड़ी को तभी रिप्लेस किया जा सकता है जब उसे "कंकशन" (सिर में चोट) हो, जिसके कारण वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता. जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने पर रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है.
कैसे लगी थी क्रिस वोक्स को चोट?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को ओवल टेस्ट मैच के पहले ही दिन चोट लगी थी. भारतीय पारी के 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया. वोक्स ने गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़ लगाई और गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोकने में भी सफल रहे.
लेकिन, नायर ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए थे. हालांकि, गेंद को रोकने के चक्कर में वोक्स असहज तरीके से जमीन पर गिरे और तुरंत अपने कंधे को पकड़ते हुए मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह लियाम डॉसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर लाया गया.