/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/10/harbhajan-singh-39.jpg)
harbhajan singh ( Photo Credit : Twitter)
न्यूजीलैंड (Newzeland) के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए कल सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिससे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) नाखुश नजर आए. और उन्होने इसका गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला. हरभजन सिंह ने सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को टीम में नहीं लेने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरभजन ने ट्वीट कर लिखा है कि शेल्डन जैक्सन ने 2018-19 रणजी सीजन में 854 रन और 2019-20 में 809 रन बनाए हैं. टीम को शानदार जीत भी दिलाई है. फिर आखिर क्यों सेलेक्टर्स ने उनको नहीं चुना. यहां तक की इंडिया-ए टीम में भी सलेक्ट नहीं किया गया. अब सेलेक्टर्स ये बताएं कि शेल्डन जैक्सन क्या काम करें जिससे उनका चयन टीम में हो सके.
Ranji season 2018/19 scored 854 and 2019/2020 scored 809 and also Ranji champion that year plus this year current form👇yet not getting picked even for India A team.can 🇮🇳selector tell him what else he need to do to ply for india apart from scoring runs #shame@ShelJackson27pic.twitter.com/HcwQDwhGsZ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 9, 2021
आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इतने रन बनाने के बाद भी शेल्डन को टीम में क्यों नहीं चुना गया तो हो सकता है शेल्डन की उम्र सलेक्शन में बाधा बन रही हो. शेल्डन जैक्सन अभी 35 साल के हैं. लेकिन जिस तरह से उनका खेल रहा है, उस हिसाब से उनकी जगह टीम में बनती ही है. और अगर ऐसा नहीं होता तो सेलेक्शन पर सवाल उठने लाजिमी ही हैं.
आपको बताते चलें कि कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है. साथ ही हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को टीम से बाहर कर दिया है. श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल, जो टी20 विश्व कप की टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल थे, उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है.
HIGHLIGHTS
- हरभजन सिंह ने चयन को लेकर उठाए सवाल
- हरभजन ने गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला
- शेल्डन की उम्र सलेक्शन में बाधा बन रही है
Source : Sports Desk