/newsnation/media/media_files/2025/08/02/mohammed-siraj-2025-08-02-12-51-07.jpg)
'आप क्यों जा रहे हो', बुमराह के जाने से खुश नहीं थे सिराज, दोनों के बीच हुई थी ये इमोशनल बातचीत Photograph: (X)
मोहम्मद सिराज इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में घातक गेंदबाजी की. राइट आर्म पेसर ने 16.2 ओवर के अपने स्पेल में 86 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
दूसरे दिन स्टंप्स के बाद उन्होंने बीसीसीआई के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सिराज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसको जानकर हर कोई भावुक हो जाएगा. उनके बयान से दोनों के बीच भाईचारे का पता लगा.
बुमराह को लेकर बोले सिराज
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का भाईचारा अक्सर क्रिकेट के मैदान पर नजर आता है. सिराज बुमराह को अपना बड़ा भाई मानते हैं. वहीं जसप्रीत भी मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी का मार्गदर्शन करते हुए नजर आ जाते हैं. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.
हालांकि मोहम्मद सिराज इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने बीसीसीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान बुमराह के साथ अपनी भावुक बातचीत साझा की. सिराज ने बताया कि उन्होंने जसप्रीत से कहा कि अगर वो नहीं रहेंगे तो वह पांच विकेट लेने के बाद किसे गले लगाएंगे.
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
बीसीसीआई ने शनिवार, दो अगस्त को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक खास वीडियो साझा की. जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ी को लेकर कहा,
"मैंने जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) से बोला आप क्यों जा रहे हो. मैं 5 विकेट लेने के बाद किसको गले लगाऊंगा. उन्होंने मुझसे कहा 'मैं यहीं हूं तुम जाकर पांच विकेट लो'. हमारे बीच यही बातचीत हुई".
इंग्लैंड सीरीज में दोनों ने मचाया धमाल
इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर गेंदबाजी में जमकर धमाल मचाया. सिराज ने पांच मैचों की 9 पारियों में कुल 18 विकेट चटकाए. राइट आर्म पेसर ने एजबेस्टन में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत में पंजा खोला था. वहीं बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों के दौरान 14 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने लीड्स व लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
The trust, the belief and enjoying each other's success 🙌
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
Prasidh Krishna and Mohd. Siraj sum up #TeamIndia's spirited comeback with the ball ⚡️⚡️
WATCH 🎥🔽#ENGvIND | @prasidh43 | @mdsirajofficialhttps://t.co/4XnX47iy0S
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us