कोरोना वायरस के वैश्विक मामलों में लगातार तेजी से हो रही बढ़ोतरी जारी है. भारत में भी कोविड-19 का कोहराम चरम पर है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31, 332 से भी ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 1000 के आंकड़े को पार कर चुका है. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. भारत में भी क्रिकेट सहित सभी खेलों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से अब और देरी हुआ तो रद्द होगा ओलंपिक: टोक्यो ओलंपिक प्रमुख
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ही 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जब पूरी दुनिया इस महामारी में थमी हुई है तो क्रिकेट के अरबों फैंस को पुराने मैच देखकर टाइम काटना पड़ रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ आंकड़े लेकर आए हैं. आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 में विराट कोहली ने नहीं जड़ा एक भी शतक, फिर भी कप्तान के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
हैरानी की बात ये है कि इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी से काफी पीछे हैं. टॉप-5 की लिस्ट में 5वें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने आईपीएल के 12वें सीजन यानि साल 2018 में 30 छक्के लगाए थे. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए 12वां सीजन काफी शानदार रहा था.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड के 'पान सिंह तोमर', यहां देखें इरफान खान की Top-5 फिल्में
साल 2018 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में धोनी के अलावा ऋषभ पंत, अंबाती रायडू और केएल राहुल ने भी सर्वाधिक सिक्स लगाए थे. टॉप-5 में चौथे नंबर पर किंग्स 11 पंजाब के केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने साल 2018 में आईपीएल के 12वें सीजन में 32 छक्के लगाए थे. तीसरे स्थान पर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायूडु का नाम है, जिन्होंने 12वें सीजन में ही 34 छक्के ठोके थे. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने इसी सीजन में ताबड़तोड़ 37 छक्के लगाए थे. इस सीजन में पंत ने सौरव गांगुली और रिकी पोन्टिंग जैसे दिग्गजों को काफी प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में कैसे होगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी, भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने समझाया गुणा-गणित
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट ने साल 2016 में कुल 38 छक्के जड़े थे. इस साल उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था. आईपीएल के 10वें सीजन में विराट कोहली ने 973 रन बनाए थे.
Source : News Nation Bureau