विराट कोहली के करियर का खत्‍म होने का क्‍यों इंतजार कर रहे रिकी पॉन्टिंग

'सर्वकालिक महान खिलाड़ी' बहस पर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और अब IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग...

'सर्वकालिक महान खिलाड़ी' बहस पर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और अब IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
विराट कोहली के करियर का खत्‍म होने का क्‍यों इंतजार कर रहे रिकी पॉन्टिंग

रिकी पॉन्टिंग

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर अक्‍सर ये चर्चा होती रहती है कि दोनों में से सबसे ज्‍यादा महान कौन है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और अब IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि 'सर्वकालिक महान खिलाड़ी' बहस पर फैसला देने से पहले वह कोहली का करियर खत्म होने तक इंतजार करना चाहते हैं. पॉन्टिंग ने कहा कि सचिन इस खेल के लेजेंड हैं जबकि कोहली का टेस्ट औसत और वनडे रिकॉर्ड अविश्सनीय है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः IPL 2019: रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एम एस धोनी के बीच चल रही है अनोखी रेस, जानें कौन है सबसे आगे

पॉन्टिंग ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली के करियर के समापन तक हम इस बात के नतीजे पर पहुंच सकते हैं. सिर्फ तभी हमारे पास स्पष्ट तस्वीर होगी. सचिन लेजेंड हैं. हां, विराट रनों का अंबार लगा रहे हैं. उनका टेस्ट औसत 50 (सचिन का औसत 53.76 था) से ज्यादा है. लेकिन सचिन ने इसे (औसत) 200 टेस्ट मैचों तक बरकरार रखा. हालांकि, विराट का वनडे रिकॉर्ड अविश्सनीय है. यही वजह है कि मुझे लगता है कि भारत एक खतरनाक टीम है. अगर कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में शानदार रहा, तो भारत जीतेगा. '

यह भी पढ़ेंः खत्म होगा IPL 2019 का इंतजार, सोमवार को आ सकता है पूरे कार्यक्रम की घोषणा

तीन बार के वर्ल्ड विजेता टीम के सदस्य रहे पॉन्टिंग ने कहा, 'उनके आंकड़े दिखाते हैं कि वह कितने बेहतरीन हैं. वह कितने साल के हैं? शायद 30, और वह 200 मैच और खेलेंगे. मुझे नहीं लगता कि ऐसे कई लोग होंगे जो उनके सर्वश्रेष्ठ होने के खिलाफ तर्क करेंगे. '

कोहली का विराट रिकॉर्ड

कोहली ने अपने 11 साल लंबे वनडे करियर में 219 पारियों में 59.57 औसत से 41 शतकों और 49 अर्धशतकों की मदद से 10843 रन बनाए हैं. कोहली ने 41 शतकों में से 25 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 53.76 के औसत से 131 पारियों में 6631 रन बनाए हैं, जिनमें 25 शतक शामिल हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 62 पारियों में 50.28 के औसत और 20 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 2263 रन बनाए हैं. वह तीनों फॉर्मेट्स में 50 से ज्यादा की औसत वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन का करियर

वहीं लगभग 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले सचिन ने 1989 से 2013 के बीच अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 44.86औसत से 18426 रन बनाए, जबकि 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 15921 रन बनाए. वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Source : News Nation Bureau

ipl Sachin tendulkar ricky ponting sachin tendulkar records virat kohali who is the greatest indian cricketer Virat kohali records
      
Advertisment