Under-19 WC : कौन हैं चंड़ीगढ़ के हजरस सिंह? जिन्होंने फाइनल में भारत को हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर

Harjas Singh : कौन हैं हरजस सिंह, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हराने में सबसे अहम भूमिका निभाई...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who Is Hajras Singh

Who Is Hajras Singh( Photo Credit : Social Media)

Harjas Singh : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर ट्रॉफी जीत ली. फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर सबसे अहम पारी हरजस सिंह ने खेली. जी हां, जैसा कि आपको नाम सुनकर ही अंदाजा हो गया होगा कि हरजस भारतीय मूल के हैं. जी हां, भारत के खिलाफ इसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 64 गेंदों पर 55 रन बनाकर अपनी टीम को 253 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और भारत ट्रॉफी जीतने से चूक गई. तो आइए आपको हरजस सिंह के बारे में बताते हैं...

Advertisment

भारत से है Harjas Singh का गहरा रिश्ता?

हरजस सिंह मूल रूप से हिंदुस्तानी हैं. उनका परिवार साल 2000 में चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शिफ्ट हो गया था. इसलिए हरजस का जन्म और उनका पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ है. ऐसे में उन्होंने वहीं पर क्रिकेट खेलना शुरू किया. हरजस के पिता इंद्रजीत सिंह अपने समय में चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियन रह चुके हैं. फिलहाल वह ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उनकी मां अविन्दर कौर भी राज्य स्तरीय लॉन्ग जम्प की एथलीट रह चुकी हैं. इस तरह घर में खेल का माहौल मिलने के कारण हरजस ने क्रिकेट को चुना. 8 साल की उम्र से ही उन्होंने रेवेस्वी वर्कर्स क्लब की तरफ से खेलना शुरू कर दिया था. हरजस का बल्ला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में वैसे तो खामोश था, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को सामने देखते ही हरजस फॉर्म में आ गए और उन्होंने 64 गेंदों में 3 चौके व 3 छक्के के साथ 55 रन की पारी खेली. 

आखिरी बार 2015 में भारत आए थे हजरस सिंह

ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे इस हरजस सिंह के चाचा भारत में ही रहते हैं. साल 2015 में हरजस आखिरी बार भारत आए थे. फाइनल में भारत को धूल चटाने के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा- शुरुआत में तेज गेंदबाज और स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. मैंने अपना समय फील्ड में चारों ओर रन बनाने में लगाया, फिर जब खराब गेंदें मिली, तो उन्हें हिट किया, तो मैंने उन्हें मारा. स्पिन खेलना निश्चित रूप से मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है.

ये भी पढ़ें : Under-19 World Cup : फाइनल हारने के बाद ऐसा क्या बोल गए उदय सहारन, हर तरफ हो रही है तारीफ

Source : Sports Desk

Who Is Harjas Singh Harjas Singh U19 WC Final u19 world cup final 2024 हरजस सिंह cricket news in hindi sports news in hindi India U19 vs Australia U19 Final india vs australia live-cricket-score under-19 world news in hindi
      
Advertisment