T20 क्रिकेट में किस टीम ने कितनी बार 200+ रनों का पीछा करते हुए हासिल की जीत, जानिए भारत किस स्थान पर

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है, आज हम आपको उस टीम के बारे में बताने वाले हैं.

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है, आज हम आपको उस टीम के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Australia India

Australia India Photograph: (ANI)

T20 क्रिकेट आज के समय में बल्लेबाजों का गेम ज्यादा बन गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर साफ देखने के लिए मिलता है. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है. टीमें अक्सर सोचती हैं कि उन्होंने टी20 मैच में 200+ रनों का स्कोर बना दिया है तो उनकी जीत लगभग तय है, लेकिन ऐसा नहीं है विरोधी टीमें 200+ का स्कोर खड़ा करने के बाद भी उनके हाथों से जीत छीन लेती है और सफल रन चेज को अंजाम देती हैं. 

Advertisment

ऐसा ही कुछ अब एक बार फिर देखने को मिला है, जब न्यूजीलैंड ने रायपुर में भारत के साथ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 209 रनों का लक्ष्य जीत के लिए दिया. इस टारगेट को भारत ने ईशान किशन (76) और सूर्यकुमार यादव (82) की शानदार पारियों की बदौलत 15.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया. 

टी20 क्रिकेट में 200+ लक्ष्य का पीछा करना हुआ आसान

इस ताजा उदाहरण को देखते हुए कहा नहीं जा सकता है कि टी20 क्रिकेट में अब 200+ रनों का स्कोर भी सुरक्षित है. तो आज हम आपको टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की उन टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 200+ रन पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

टी20 क्रिकेट में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार जीत ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 7 बार सफलतापूर्वक 200+ लक्ष्य को टी20 क्रिकेट में हासिल किया है. 

इसके बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारत की टीम आती है. टीम इंडिया ने कुल 6 बार सफलतापूर्वक 200+ लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की है. 

ये तीन टीमें भी लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के नाम 5 जीत, पाकिस्तान के नाम 4 जीत और इंग्लैंड के नाम 3 जीत दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: रायपुर में ईशान किशन और सूर्या का दिखा तूफान, दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा

Team India INDIA T20 cricket
Advertisment