IND vs WI के मुकाबले यहां देखें, सोनी लिव और हॉटस्टार पर नहीं आएंगे मैच

Where to watch IND vs WI Series on TV and OTT: 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ भारत का दौरा शुरू हो रहा है.

Where to watch IND vs WI Series on TV and OTT: 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ भारत का दौरा शुरू हो रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
where to watch ind vs wi Series on tv and ott live streaming

where to watch ind vs wi Series on tv and ott live streaming( Photo Credit : Twitter)

Where to watch IND vs WI Series on TV and OTT: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. दौरा बड़ा है. क्योंकि ठीक इसके बाद एशिया कप 2023 खेला जाएगा और इसके बाद होना है विश्व कप 2023. इसलिए टीम इंडिया कोई भी कोताही नहीं करना चाहेगी. टीम चाहेगी कि हर एक मुकाबला जीत कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए. हालांकि टीम के लिए सीरीज आसान नहीं होने वाली है. टेस्ट Qj वनडे फॉर्मेट में कह सकते हैं कि भारत का दबदबा रहे. लेकिन टी20 में टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. खैर, आपको बताते हैं कि सीरीज के लिए मैच कहां देख सकते हैं. दरअसल ऐप की बात करें तो सोनी लिव और हॉटस्टार पर इस बार मैचों का प्रसारण नहीं होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

यहां देखें भारत औक वेस्टइंडीज के मुकाबले

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के मुकाबले आप फैन कोड ऐप पर देख सकते हैं. पहले भी इस सीरीज के मुकाबले इसी ऐप पर प्रसारित किए गए थे. साथ में जिओ सिनेमा पर भी आप सारे मुकाबले देख पाएंगे. इसके अलावा अहर टीवी पर देखना चाहते हैं तो दूरदर्शन ही सिर्फ एक विकल्प है. उम्मीद करते हैं टीम इंडिया विजय रथ के साथ इस सीरीज को जीतेगी और आने वाले एशिया कप में धूम मचाएगी.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज का दौरा (IND vs WI)

टेस्ट सीरीज

  • 12-16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
  • 20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

वनडे सीरीज

  • 27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
  • 29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
  • 1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

टी20 सीरीज

  • 3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
  • 6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
  • 8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
  • 12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
  • 13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

Source : Sports Desk

live streaming west indies Ind Vs Wi India vs West Indies Where to watch IND vs WI Series ind vs wi series live streaming
      
Advertisment