Mahi Museum: महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान और करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. खासकर जब वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं, तो स्टेडियम ‘धोनी-धोनी’ के नारों से गूंज उठता है. अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. अब अब देश के एक शहर में धोनी यानी माही के नाम का म्यूजियम खुल गया है. जी हां आइए जानते हैं कहां खुला है ये म्यूजियम और इसके लिए आपको कितना करना होगा खर्च.
कहां है माही म्यूजियम?
महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए उनके गृह नगर यानी रांची में ही ये म्यूजियम खोला गया है. माही म्यूजियम रांची के हरमू इलाके में स्थित धोनी के पुराने बंगले को ही बनाया गया है. यहां पर अब एक क्रिकेट म्यूजियम में धोनी लवर्स के लिए उलब्ध रहेगा.
जहां कभी थी लैब, अब है माही की कहानी
धोनी के इस पुराने आवास में पहले एक पैथोलॉजी लैब हुआ करती थी, लेकिन अब वहां उनकी क्रिकेट यात्रा को सजाया और सहेजा गया है. यह जगह खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जो माही की कामयाबी को करीब से महसूस करना चाहते हैं. धोनी के संघर्ष, सफलता और ऐतिहासिक पलों को इस म्यूजियम में बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.
2011 वर्ल्ड कप का टूटा बैट भी है आकर्षण
इस म्यूजियम की सबसे बड़ी और अनमोल चीज है वह ऐतिहासिक बल्ला जिससे धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में विनिंग सिक्स मारा था. वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया वह पल अब भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की यादों में ताजा है. यह बल्ला टूटा हुआ है, लेकिन उस पर धोनी के हस्ताक्षर हैं. उसे एक खास तरीके से सजाया गया है ताकि फैंस उस ऐतिहासिक लम्हे को महसूस कर सकें.
धोनी के बैट्स, बॉल्स और हेलमेट्स का भी कर सकेंगे दीदार
इस खास म्यूजियम में कुल पांच बल्ले और चार गेंदें रखी गई हैं, जो धोनी के विभिन्न महत्वपूर्ण मुकाबलों से जुड़ी हुई हैं. इन वस्तुओं के माध्यम से फैंस को धोनी के करियर की बड़ी-बड़ी पारियों की झलक मिलती हैं. म्यूजियम में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए दो हेलमेट भी रखे गए हैं.
भारतीय टीम का ब्लू हेलमेट और चेन्नई सुपर किंग्स का येलो हेलमेट भी यहां मौजूद हैं. ये दोनों ही हेलमेट माही के हर उस फैन के लिए बेहद खास हैं, जिन्होंने उन्हें विकेट के पीछे और बल्ले के साथ जादू बिखेरते देखा है.
विजुअल जर्नी और ट्रॉफी की नकलें
म्यूजियम की दीवारों पर धोनी के करियर की यादगार तस्वीरें और उनके की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड्स को बड़े करीने से सजाया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी की प्रतिकृतियां भी यहां रखी गई हैं। यह जगह धोनी के फैंस के लिए सिर्फ एक संग्रहालय नहीं, बल्कि उनकी यादों और गर्व का केंद्र है.
माही म्यूजियम देखने के लिए कितना आएगा खर्च
अभी तक इस म्यूजियम की टिकट व्यवस्था को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रवेश शुल्क 50 से 100 रुपये के बीच हो सकता है. यह राशि फैंस के लिए इस ऐतिहासिक अनुभव के मुकाबले बहुत ही मामूली होगी.
बता दें कि रांची में बना यह म्यूजियम धोनी के जीवन और क्रिकेट करियर को बेहद खूबसूरती से समर्पित करता है. यह सिर्फ एक स्थान नहीं, बल्कि माही की विरासत को महसूस करने और उनके योगदान को सलाम करने का एक माध्यम भी माना जा सकता है. धोनी के असली फैंस के लिए यह म्यूजियम किसी नॉस्टैल्जिक तीर्थ से कम नहीं है.