वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर सौरव गांगुली की तुलना 'चाइनीज पांडा' से की

सौरव गांगुली के खास अंदाज में आंखों को ब्लिंक करते हुए दिखते थे। इस बार सहवाग ने उनके इसी खास अंदाज को लेकर ट्वीट किया। सहवाग ने सबसे पहले 2 पांडा की तस्वीरों को ट्वीट किया और बाद में इसे दादा के सिक्सर मारने वाले अंदाज से जोड़ दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर सौरव गांगुली की तुलना 'चाइनीज पांडा' से की

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। क्रिकेट के बाद ट्विटर की पिच पर भी उनका अपना ही अंदाज है। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर एक ट्वीट किया है।

Advertisment

सहवाग ने यह ट्वीट सौरव गांगुली के खास अंदाज में आंखों को ब्लिंक करने की आदत पर किया। सहवाग ने सबसे पहले 2 पांडा की तस्वीरों को ट्वीट किया और बाद में इसे दादा के सिक्सर मारने वाले अंदाज से जोड़ दिया।

सहवाग ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आपका कोई परिचित अपने चश्में को उतार देता है :)।' अगले ट्वीट में वीरू ने इन तस्वीरों को गांगूली के स्पिनर्स के खिलाफ
छक्के जड़ते हुए गांगुली के एक्सप्रेशंस से जोड़ दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, 'दादा गांगुली और चाइनीज गांगुली। प्रिंस गांगुली की यादें ताजा हो गईं, जब वह अपनी आंखों को झपकाकर स्पिनर्स की गेंदों को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते
थे।'

और पढ़ें:किस क्रिकेटर के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा 'इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं'

Source : News Nation Bureau

Virender Sehwag Saurav Gangully
      
Advertisment