अय्यर ने जब आखिरी ओवर में छक्का लगाया तो द्रविड ने पूछा, यह क्या था बॉस?

श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगया तब दिग्गज राहुल द्रविड (Rahul Dravid ) ने उनसे पूछा कि ‘यह क्या था बॉस?.

श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगया तब दिग्गज राहुल द्रविड (Rahul Dravid ) ने उनसे पूछा कि ‘यह क्या था बॉस?.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul dravid

राहुल द्रविड( Photo Credit : फाइल फोटो)

श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगया तब दिग्गज राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने उनसे पूछा कि ‘यह क्या था बॉस?. करियर के शुरुआती दिनों में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से की गई, लेकिन हमेशा इसकी तारीफ नहीं होती.

Advertisment

यह भी पढे़ंःट्रंप के बाद पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो से की बात, कोरोना से निपटने की बनी सहमति

अय्यर ने क्रिकबज से कहा, यह चार दिवसीय मैच था और द्रविड पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे. यह पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था. मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था. सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा. उन्होंने कहा, गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया. हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है.

यह भी पढे़ंःकोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात, महामारी से निपटने का लिया संकल्प

अय्यर ने कहा, उस दिन उन्होंने (द्रविड) इसी से मेरा आकलन किया. वह मेरे पास आये और कहा, ‘बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो?. बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है. अय्यर ने सीमित ओवर की भारतीय टीम में चौथे क्रम पर अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन बल्लेबाज के तौर पर परिपक्व होने से पहले उनके खेलने के तरीकों को लापरवाहीपूर्ण माना जाता था. 

Rahul Dravid shreyas-iyer Virat kholi India Cricket Team Selection
      
Advertisment