व्हाटमोर ने नेपाल क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ा

व्हाटमोर ने नेपाल क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ा

व्हाटमोर ने नेपाल क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ा

author-image
IANS
New Update
Whatmore quit

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

नेपाल क्रिकेट टीम के कोच डाव व्हाटमोर ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट मैच खेलने वाले व्हाटमोर बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों के कोच भी रह चुके हैं।

व्हाटमोर के नेतृत्व में ही श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप का खिताब जीता था। ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) को बताया है कि कोरोना के कारण उन्हें उनके परिवार को देखने में दिक्कत हो रही है।

सीएएन ने ट्वीट कर कहा, बोर्ड हमारे मुख्य के अचानक इस्तीफा देने से हम स्तब्ध हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस साल की शुरूआत में एक साल का करार किया था।

व्हाटमोर को पिछले साल दिसंबर में नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment