भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह

अपनी बायोपिक शाबाश मितु पर क्‍या बोलीं मिताली राज, आप भी जानिए

मिताली राज ने कहा, 90 के दशक में जब हमने शुरुआत की थी तब हमारे देश में महिला क्रिकेटर के लिए कई परेशानियां थीं. मिताली राज ने कहा कि देश में कई लड़कियां क्रिकेट खेलना चाहती हैं.

मिताली राज ने कहा, 90 के दशक में जब हमने शुरुआत की थी तब हमारे देश में महिला क्रिकेटर के लिए कई परेशानियां थीं. मिताली राज ने कहा कि देश में कई लड़कियां क्रिकेट खेलना चाहती हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
अपनी बायोपिक शाबाश मितु पर क्‍या बोलीं मिताली राज, आप भी जानिए

मिताली राज( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज को उम्मीद है कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मितु’ खेल में लड़कियों की रुचि बढ़ाएगी. ‘रईस’, ‘लम्हा’ और ‘परजानिया’ जैसी फिल्मों को बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक राहुल ढोलकिया इसका निर्देशन करेंगे. ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2020’ के मौके पर मिताली ने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं खुश हूं कि मुझ पर बायोपिक बन रही है, क्योंकि इसमें एक महिला क्रिकेटर के सामने आने वाली कई चुनौतियों का दिखाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल ने दिखाया फार्म, जानें क्‍या रहा मैच का परिणाम

मिताली राज ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 90 के दशक में जब हमने शुरुआत की थी तब हमारे देश में महिला क्रिकेटर के लिए कई परेशानियां थीं. मिताली राज ने कहा कि देश में कई लड़कियां क्रिकेट खेलना चाहती हैं लेकिन इससे जुड़ी भ्रांतियों के कारण आगे नहीं आती यह फिल्म इन सभी मिथकों को दूर करेगी. उन्होंने कहा, यह उन कई लड़कियों को प्रेरित करेगी जो क्रिकेटर बनना चाहती हैं. कई युवितयां खेलों में आना चाहती हैं लेकिन इसके कभी टीवी पर ना आने के कारण उन्हें लगता है कि इसमें कोई भविष्य नहीं है. फिल्म का निर्माण ‘वायकॉम 18 स्टूडियो’ के बैनर तले होगा. अदाकारा तापसी पन्नू मिताली राज की भूमिका में नजर आएंगी. अब करीब 37 साल की हो चुकी मिताली ने कहा, तापसी के मेरी भूमिका निभाने को लेकर मैं उत्साहित हूं. मैंने एक फिल्म देखी थी जिसमें उन्होंने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी.... मुझे लगता है कि वह एक स्तर तक मेरी भूमिका भी काफी अच्छे से निभा पाएंगी. फिल्म ‘शाबाश मितु’ की पहली झलक पिछले महीने जारी की गई थी. यह फिल्म अगले साल पांच फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. लैक्मे फैशन वीक समर/ रिजॉर्ट 2020’ में शनिवार को मिताली ने डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैम्पवॉक किया था. 

Source : Bhasha

Mithali Raj shabaash mithu Tapsi Pannu
      
Advertisment