ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को लेकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच न खेलने के निर्णय पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने शनिवार को टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा, डी कॉक ने पहले मैच से हटने का फैसला किया। बाद में, हंगामा होता देख वह घुटने पर बैठने को तैयार हो गए। उनके इस फैसले ने सबको भ्रमित कर दिया।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टी20 वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में घुटने टेकने का निर्देश जारी किया हुआ है। लेकिन डी कॉक ने पहले इस आदेश का पालन करने से मना करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था।
उनके इस हरकत के कारण कई लोगों को झटका लगा था, इसके बाद उन्होंने अपने निर्णय पर खेद जताते हुए माफी मांगी थी और घुटने पर बैठने के लिए तैयार हो गए थे।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से डी कॉक ने बातचीत कर सभी गलतफहमी दूर कर ली।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS