क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित की।
तेज गेंदबाज चेमार होल्डर और मध्यक्रम के बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स को टीम में लिया गया है। होल्डर ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में नहीं लिया गया।
हालांकि, डेरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को दो मैचों की सीरीज के लिए नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 से 16 अगस्त और दूसरा मैच 20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा।
विंडीज की टीम इस प्रकार है :
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड, नक्रुमाह बोनर, शामरह ब्रूक्स, रखीम कॉर्नवाल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमार हेमिल्टन, चेमार होल्डर, जैसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, काइल मायेर्स, कीरन पोवेल, केमार रोच, जयदेन सिएलेस और जोमेल वारिकन।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS