वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने महेंद्र सिंह धोनी बनने की ख्वाहिश जाहिर की है। ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वीजे अनुषा के साथ रैपिड फायर खेलते नजर आ रहे हैं।
इस रैपिड फायर में जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए कोई और क्रिकेटर बनने का मौका मिले तो वह किसे चुनेंगे। इसवाल का जवाब ब्रावो ने कहा की वह धोनी बनना चाहेंगे।
आपको बता दे कि दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेला करते थे हालांकि बैन लगने के बाद टीम पिछले 2 साल से चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में नहीं खेली।
और पढ़ें: KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलाकाता नाइट राइडर्स को 14 रनो से हराया
इसके अलावा अनुषा ने ब्रावो से ये पूछा कि वह कौन सी सुपरपॉवर चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा अगर मुमकिन हो तो वह चाहेंगे कि घटना होने से पहले ही उसे देख सकें. हालांकि ब्रावो को किसी सुपर पॉवर की जरूरत है नहीं, मैदान पर वह किसी भी सुपर हीरो से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on May 8, 2017 at 3:18am PDT
Source : News Nation Bureau