अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मेजबानी में पाकिस्तान की वापसी, 15 साल बाद वेस्टइंडीज करेगी दौरा

वेस्ट इंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम करीब 15 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

वेस्ट इंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम करीब 15 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मेजबानी में पाकिस्तान की वापसी, 15 साल बाद वेस्टइंडीज करेगी दौरा

पाकिस्तान को 15 साल बाद मिली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी

वेस्ट इंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम करीब 15 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज 31 जनवरी से शुरू होगी और 3 फरवरी को समाप्त होगी. इसके सभी मैच कराची में खेले जाएंगे. वेस्ट इंडीज (West Indies) पिछली बार 2004 में वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) आई थी.

Advertisment

वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम नीदरलैंड्स के बाद दूसरी टीम थी, जिसने पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा किया था. इसके बाद, 2015 में बांग्लादेश ने यहां टी-20 और वनडे मैच खेले थे. 

इस मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, 'कराची में वेस्ट इंडीज (West Indies) की महिला क्रिकेट टीम का दौरा केवल पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि सामान्य तौर पर महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है.'

और पढ़ें: Australian Open: प्लिस्कोवा को हराकर फाइनल में ओसाका, क्वितोवा से होगा मुकाबला 

अहमद ने कहा, 'पीसीबी पर भरोसा दिखाने और कराची में तीन टी-20 मैच खेलने के लिए राजी होने हेतु हम क्रिकेट वेस्ट इंडीज (West Indies) के शुक्रगुजार हैं. उनके फैसले से यह साफ होता है कि पाकिस्तान (Pakistan) किसी भी अन्य देश की भांति सुरक्षित है.'

Source : News Nation Bureau

pakistan west indies Cricket West Indies Women tour of United Arab Emirates
      
Advertisment