Advertisment

WI vs IND,3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
WI vs IND,3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

India vs West Indies Live Match Updates

Advertisment

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगा. इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है.

मेजबान वेस्टइंडीज की ओर से मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 47 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए ऋषभ पंत (65*) और विराट कोहली (59) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले खराब शुरुआत के बावजूद किरोन पोलार्ड ने 58 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. 

पोलार्ड ने 45 गेंदों की पारी में छह छक्के और एक चौका मारा।भारत के लिए दीपक चहर ने तीन और नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए। 

INDIA VS WEST INDIES, LIVE CRICKET SCORE, 3RD T20I AT GUYANA: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Aug 07, 2019 00:34 IST

    20वां ओवर, ब्रैथवेट 

    पंत ने पहली ही गेंद पर जड़ा सिक्स, भारत 7 विकेट से जीता मुकाबला 



  • Aug 07, 2019 00:34 IST

    19वां ओवर, कॉटरेल 
    1 0 1 1 0 0



  • Aug 07, 2019 00:23 IST

    18वां ओवर, ओशाने थॉमस 
    0 4 W 
    विराट कोहली (59) को लुइस ने लपका, उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े 



  • Aug 07, 2019 00:23 IST

    17वां ओवर, कीमो पॉल 
    1 2 1 1 0 4 
    ऋषभ पंत ने चौके के साथ 37 गेंदों पर पूरा किया अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का दूसरा अर्धशतक 



  • Aug 07, 2019 00:11 IST

    16वां ओवर, नरेन 
    4 1 1 0 1 4 
    कप्तान विराट कोहली ने चौके के साथ पूरा किया अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का 21वां अर्धशतक 



  • Aug 07, 2019 00:11 IST

    15वां ओवर, कीमो पॉल 
    1 1 1 4 1 6 
    विराट कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में लगाया चौका, इसी के साथ भारत के 100 रन पूरे 



  • Aug 07, 2019 00:11 IST

    14वां ओवर, ब्रैथवेट 
    2 1 1 0 2 4 
    विराट कोहली ने ओवर की अंतिम गेंद पर जड़ा शानदार चौका 



  • Aug 07, 2019 00:02 IST

    13वां ओवर, कीमो पॉल 
    1 0 1 1 6 0 



  • Aug 07, 2019 00:02 IST

    12वां ओवर, सुनील नरेन 
    1 2 0 1 1 0 



  • Aug 07, 2019 00:02 IST

    11वां ओवर, ब्रैथवेट 
    1 1 4 1 1 1 
    कोहली का एक्स्ट्रा कवर दिशा में शॉट, शानदार चौका 



  • Aug 07, 2019 00:02 IST

    10वां ओवर, सुनील नरेन 
    0 1 2 0 1 0 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    9वां ओवर, फैबियन एलन 
    0 1 1 1 1 0 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    8वां ओवर, सुनील नरेन 
    1 0 2 4 1 1 
    पंत का एक बार बैकवर्ड पॉइंट दिशा में शॉट, शानदार चौका 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    7वां ओवर, फैबियन एलन 
    2 2 1 1 4 1 
    कोहली ने ओवर की पांचवीं गेंद पर जड़ा चौका 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    छठा ओवर, ओशाने थॉमस 
    1 2 0 4 0 0 
    चौथी गेंद पर पंत ने बैकवर्ड पॉइंट दिशा में जड़ा अपना पहला चौका 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    5वां ओवर, फैबियन एलन 
    1 2 0 W 0 0 
    केएल राहुल (20) स्टंप आउट, उन्होंने 18 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा 



  • Aug 07, 2019 00:01 IST

    चौथा ओवर, ओशाने थॉमस 
    0 1 Wd 4 0 0 0 
    राहुल ने जड़ा शानदार चौका, कॉटरेल ने कोशिश की लेकिन लपक नहीं सके 



  • Aug 06, 2019 23:19 IST

    तीसरा ओवर, शेल्डन कॉटरेल 
    0 1 0 1 4 2 
    राहुल ने ओवर की चौथी गेंद पर लगाया चौका 



  • Aug 06, 2019 23:19 IST

    दूसरा ओवर, ओशाने थॉमस 
    1 1 0 2 0 W 



  • Aug 06, 2019 23:19 IST

    शिखर धवन (3) को ओवर की अंतिम गेंद पर कॉटरेल ने लपका 

    वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए, कायरन पोलार्ड ने सर्वाधिक 58 रन बनाए.. भारत के लिए पेसर दीपक चाहर को 3 विकेट मिले 

    पहला ओवर, शेल्डन कॉटरेल 
    0 0 6 0 0 0 
    राहुल ने टीम का खाता तीसरी गेंद पर छक्के से खोला 

    (लक्ष्य का पीछा करने उतरे शिखर धवन और केएल राहुल, शेल्डन कॉटरेल कर रहे पहला ओवर) 



  • Aug 06, 2019 22:52 IST

    20वां ओवर, नवदीप सैनी 
    0 6 1 1 6 2 



  • Aug 06, 2019 22:52 IST

    19वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार 
    0 0 0 2 1 6 
    ओवर की अंतिम गेंद पर फैबियन ने लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा सिक्स 



  • Aug 06, 2019 22:43 IST

    18वां ओवर, राहुल चाहर 
    6 W 0 0 1 1 
    कप्तान ब्रैथवेट (10) ने पहली गेंद पर सिक्स लगाया और अगली ही गेंद पर उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने लपका, इस तरह राहुल चाहर को इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट मिला 



  • Aug 06, 2019 22:40 IST

    17वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 
    1 1 0 1 1 1 



  • Aug 06, 2019 22:38 IST

    16वां ओवर, नवदीप सैनी 
    4 1 0 W 1 2 
    पॉवेल ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका, फिर चौथी गेंद पर पोलार्ड (58) बोल्ड.. उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के जड़े 



  • Aug 06, 2019 22:37 IST

    15वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 
    6 1 1 6 1 1 
    पोलार्ड ने सिक्स के साथ 40 गेंदों पर पूरा किया टी20 इंटरनैशनल करियर का तीसरा अर्धशतक 



  • Aug 06, 2019 22:37 IST

    14वां ओवर, नवदीप सैनी 
    W 1 1 1 0 1 
    पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन (17) को पंत के हाथों कैच कराया, चौथा विकेट 80 के टीम स्कोर पर गिरा 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    13वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 
    1 Wd 1 1 1 1 1 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    12वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदर 
    1 1 Wd 4 0 1 0 
    पोलार्ड की कोशिश है कि हर ओवर में एक बाउंड्री निकालें, इस बाप डीप मिड-विकेट दिशा में चौका 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    11वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 
    0 0 1 0 0 6 
    ओवर की अंतिम गेंद पर निकोलस पूरन ने जड़ा सिक्स, इसी के साथ पोलार्ड और पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    10वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदर 
    6 2 Wd 1 1 0 1 
    पोलार्ड ने ओवर की शुरुआती गेंद पर जड़ा सिक्स, जिसके साथ विंडीज टीम के 50 रन भी पूरे 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    9वां ओवर, राहुल चाहर 
    6 0 0 0 6 1 
    राहुल का काफी महंगा ओवर, कुल 13 रन इस ओवर में लुटाए.. पोलार्ड आज अपने ही अंदाज में खेल रहे हैं 



  • Aug 06, 2019 22:25 IST

    8वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदर 
    1 0 Wd 1 0 0 0 



  • Aug 06, 2019 21:54 IST

    7वां ओवर, राहुल चाहर 
    1 4 2L 0 1 0 
    राहुल चाहर ने अपने इंटरनैशनल करियर के पहले ओवर में 8 रन दिए 



  • Aug 06, 2019 21:54 IST

    छठा ओवर, दीपक चाहर 
    0 0 0 0 1 0 



  • Aug 06, 2019 21:54 IST

    पांचवां ओवर, नवदीप सैनी 
    0 6 1 0 0 0 
    कायरन पोलार्ड ने ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ा विंडीज टीम की पारी का पहला सिक्स 



  • Aug 06, 2019 21:54 IST

    चौथा ओवर, दीपक चाहर 
    W 0 0 1 W 0 
    पेसर दीपक चाहर का शानदार ओवर, केवल 1 रन दिया और 2 विकेट झटके.. पहली गेंद पर इविन लुइस (10) को LBW आउट किया, पांचवीं गेंद पर हेटमायर (1) को अपना तीसरा शिकार बनाया.. वेस्ट इंडीज के 3 विकेट केवल 14 रन तक गिर गए 



  • Aug 06, 2019 21:40 IST

    अपना दूसरा ओवर लेकर आए दीपक चहर ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की टीम को बैकफुट पर ला दिया है. 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 14/3 हो गया है.



  • Aug 06, 2019 21:32 IST

    दूसरे छोर से दीपक चहर आए हैं गेंदबाजी करने, आते ही पहले ही ओवर में दीपक चहर ने सुनील नरेन के रूप में पहला झटका दिया. नवदीप सैनी ने शानदार कैच पकड़ नरेन के वापस पवेलियन भेजा. 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/1



  • Aug 06, 2019 21:25 IST

    भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार गेंदबाजी की और पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन दिया. पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0



  • Aug 06, 2019 21:17 IST

    वेस्टइंडीज के लिए इविन लुईस और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने आए हैं, गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार को बुलाया गया है.



  • Aug 06, 2019 21:00 IST

    वेस्टइंडीज (Playing XI): सुनील नरेन, एविन लुईस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, शेमरॉन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉवमेन पॉवेल, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस, फैबियन एलेन



  • Aug 06, 2019 20:56 IST

    वेस्टइंडीज की टीम आज के मैच में कीरोन पोलार्ड की जगह एलेन फैबियन को शामिल किया है.



  • Aug 06, 2019 20:55 IST

    भारत (Playing XI): शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, नवदीप सैनी.



  • Aug 06, 2019 20:50 IST

    भारतीय टीम के लिए आज उपकप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. राहुल चहर आज अपना पहला मैच खेल रहे हैं. दीपक चहर को भी टीम में शामिल किया गया है, वहीं रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है.



  • Aug 06, 2019 20:49 IST

    भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, बारिश का कोई भी प्रभाव नहीं है, पूरे 20 ओवर का मैच होगा.



  • Aug 06, 2019 20:23 IST

    आउटफील्ड गीली होने के चलते टॉस में अभी और देरी होगी. अगला निरिक्षण 8:30 मिनट पर होगा. 



  • Aug 06, 2019 19:29 IST

    बारिश के चलते टॉस में देरी होगी, हालांकि बारिश बंद हो गई है और धीरे-धीरे कवर्स को हटाया जा रहा है. भारतीय समयानुसार 7:50 मिनट पर टॉस हो सकता है.



  • Aug 06, 2019 19:27 IST

    इन दोनों को अगर छोड़ दिया जाए तो इविन लुइस, जॉन कैम्पवेल, शिमरन हेटमायेर कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का बल्ला शांत ही रहा है। अब जब विंडीज अपने घर लौटी है तो हो सकता है कि उसके बल्लेबाज अपने रूप में वापसी करें।



  • Aug 06, 2019 19:27 IST

    पहले मैच में किसी तरह केरन पोलार्ड ने 49 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में रोवमैन पावेल ने 54 रनों की पारी खेली थी। 



Advertisment
Advertisment
Advertisment