ENG vs WI: पहले 2 वनडे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई Entry और ये खिलाड़ी हुए OUT

कॉम्पबेल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ENG vs WI:  पहले 2 वनडे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई Entry और ये खिलाड़ी हुए OUT

image: Windies Cricket

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए शनिवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. सीडब्ल्यूआई वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो मैचों के लिए कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल और जॉन कॉम्पबेल को टीम में शामिल किया है. इन तीनों खिलाड़ियों को चोटिल एविन लुइस, कीमो पॉल और रोवमैन पॉवेल के स्थान पर टीम में मौका दिया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ISL 5 : पुणे सिटी ने जमशेदपुर को 4-1 से हराया, रोबिन सिंह ने दागे 2 दमदार गोल

दोनों टीमों के बीच किंग्सटन में पहला और दूसरा वनडे क्रमश : 20 और 22 फरवरी को खेला जाएगा. कॉम्पबेल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने तीन मैचों में 176 रन बनाए थे. ब्रैथवेट ने अब तक तीन टेस्ट, 28 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले हैं. कॉटरेल ने अब तक दो टेस्ट, छह वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें- Irani Cup: विदर्भ ने खिताब बरकरार रखा, शहीदों को समर्पित की पुरस्कार राशि

इस प्रकार होगी वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, जॉन कॉम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशेन थॉमस.

Source : IANS

Cricket west indies England Cricket News Sports News windies vs england
      
Advertisment