ENG vs WI: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को नाक से पिलाया पानी, 77 पर ढेर हो गई पूरी अंग्रेज टीम

दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ उतरी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ENG vs WI: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को नाक से पिलाया पानी, 77 पर ढेर हो गई पूरी अंग्रेज टीम

image: ICC

केमार रोच (पांच विकेट) की अगुआई में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड यहां केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सिर्फ 77 रनों पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए थे. इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद उसके पास 212 रनों की बढ़त थी. दूसरी पारी में हालांकि उसके बल्लेबाज भी रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 127 रन बनाए थे लेकिन उसकी कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: भूखे शेर की तरह मैदान में उतरेगा न्यूजीलैंड, ये गलती करना भारत को पड़ सकता है भारी

दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ उतरी थी. टीम अपने खाते में 22 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गई. उम्मीद थी कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम इस स्कोर के पार आसानी से पहुंच जाएगा लेकिन रोच ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 100 के पार भी नहीं जाने दिया. इंग्लैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके जिसमें केटन जेनिंग्स ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. सैम कुरैन ने 14, जॉनी बेयरस्टो और आदिल राशिद ने 12-12 रन बनाए. रोच के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए. शेनन गेब्रिएल को एक विकेट मिला.

ये भी पढ़े- रणजी ट्रॉफी: उमेश यादव के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने, केरल को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ

इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को शुरुआत तो सधी हुई मिली लेकिन बेन स्टोक्स और मोइन अली ने उसके मध्य क्रम को इसका फायदा नहीं उठाने दिया. क्रैग ब्राथवेट (24) और जॉन कैम्पबेल (33) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. अली ने ब्राथवेट को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया और यहां से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

61 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए थे. शिमरोन हेटमाएर (31) ने शॉन डॉवरिच (नाबाद 27) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम के स्कोर को 120 से आगे नहीं ले जा पाए. कुरैन ने हेटमाएर को आउट किया. डॉवरिच के साथ कप्तान होल्डर सात रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए अली ने तीन, स्टोक्स ने दो और कुरैन ने एक विकेट लिया.

Source : IANS

England West Indies Vs England Kemar Roach west indies joe-root bridgetown test
      
Advertisment